छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम: 5 किलो की IED बरामद और डिफ्यूज

बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को फेल कर दिया है। मालेवाही इलाके में माइनिंग और गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को सड़क के नीचे दबा हुआ 5 किलो का शक्तिशाली आईईडी (IED) मिला। सतर्क जवानों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों के अनुसार, यह बम जवानों के काफिले को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। यह सफलता सुरक्षा बलों के बढ़ते दबदबे को दर्शाती है।




