रायपुर, छग भाजपा मीडिया और रायपुर प्रेसक्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा । ये मुकाबला टीम हांका और हरिभूमि के बीच खेला गया, जिसमें आखिरी बॉल तक रोमांच बना रहा ।
इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी हांका टीम ने मनीष कुमार के शानदार 22 गेंदों में 33 रन और अमर रजा की 10 रन की पारी बदौलत 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 55 रन बनाए । वहीं इसके बाद 56 पर रनों का पीछा करने उतरी हरिभूमि की टीम 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी ।
टीम हांका के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें अम्मार रज़ा ने तीसरा ओवर मेडन फेंका, जबकि शशिकांत वर्मा ने एक ओवर में महज 3 रन दिए, तो जय मानिकपुरी ने भी एक ओवर में महज 6 रन ही दिए, आखिरी ओवर में हरिभूमि को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, लेकिन वो 8 रन ही बना सकी और ये मुकाबला हांका टीम ने एक रन से जीत लिया ।
हालांकि आखिरी बॉल के फेंके जाने के बाद थोड़ा कनफ्यूजन तब हो गया, जब आखिरी बॉल पर बिना बेट से टच हुए हरिभूमि के बेटर ने एक रन ले लिया, जिसे देखकर कामेंट्रेटर ने सुपर ओवर की बात एनाउंस कर दी, लेकिन अंपायर के हस्तक्षेप के बाद ये साफ हो गया कि मुकाबला टीम हांका जीत गई है, क्योंकि इस प्रतियोगिता में बाई के रन मान्य नहीं हैं ।
वहीं इससे पहले हरिभूमि के कप्तान प्रभास और हांका टीम के कप्तान सत्येंद्र सिंह राजपूत टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे थे, और हरिभूमि के कप्तान प्रभास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम हांका की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत ये रोमांचक मुकाबला टीम हांका ने एक रन से जीत लिया । इस दौरान मेंटर के रूप में टीम हांका का हौसला बढ़ाने के लिए सुधीर आजाद तंबोली भी मौजूद रहे ।