मरकाम ने कहा-भाजपा नेताओं के सह में चिटफंड कंपनियों ने जनता को लूटा था,कांग्रेस की सरकार निवेशकों का पैसा लौटाने संपत्ति को कुर्क कर रही
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर रही है। उनकी संपत्तियों की नीलामी कर छत्तीसगढ़ के निवेशकों को पैसा लौटा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए वादे को पूरा कर रही है। मरकाम ने आरोप लगाया है कि पूर्व की रमन सरकार और भाजपा नेताओं के सह में चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ के भोले भाले गरीब जनता को रकम दोगुनी करने का लालच देकर राशि जमा कराएं और पैसा लेकर फरार हो गए थे। 15 साल तक भाजपा सरकार के संरक्षण में चिटफंड कंपनियों की ओर से खुली लूट चलती रही। जनता का खून चूसने वाली इन चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश की जनता से लगभग हजारों करोड़ रुपए लूट लिए। भाजपा के वरिष्ठ प्रभावशाली नेताओं ने प्रदेश की जनता को इन लुटेरी कंपनियों के सामने परोसने में कोई कमी नहीं की। राज्योत्सव जैसे सरकारी और गरिमामय कार्यक्रमों में खुलेआम सरकारी संरक्षण में इन चिटफंड कंपनियों के स्टॉल लगवाए जाते थे। चिटफंड कंपनियों में भर्ती के लिए रोजगार मेला लगा कर छत्तीसगढ़ के भोले भाले नौजवानों को फंसाया गया था और जब चिटफंड कंपनी भागी तब पूर्व के रमन सरकार ने इन भोले भाले नौजवानों के पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। चिटफंड कंपनियों की काली करतूत पर लीपापोती की थी।