मगरलोड : गांव परसटठी के कृषक गणेश राम पिता बुधकर साहू ने हल्का नंबर 10 पटवारी हीरालाल ढीढी से तंग आकर उनकी शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो से कर दी किसान से 5 हजार लेते हुए एंटी ब्यूरो ने मगरलोड के डेली निष्ट दुकान के पास रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत धारा 7,13(1) डी 13(2) के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। कृषक गणेश राम साहू ने बताया वह मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम परसटठी में निवास करते है।
ये खबर भी पढ़ें – धमतरी : युवक से लूटपाट कर चाकू से किया हमला
गांव की आश्रित ग्राम नहरडीह में उनका 50 डिसमिल जमीन है। माँ की आँख को इलाज कराने पैसे की जरूरत बड़ी तभी जमीन को बेचने बिक्री नकल की मांग पटवारी से किया गया। पटवारी कार्यलय करेली बड़ी जाकर कई बार पटवारी से बिक्री नकल की मांग की अंत ने पटवारी हीरालाल ने 5 हजार की डिमांड की उन्होंने कहा जब तक पैसे नही दोगे नकल नही मिल पायेगा।
तब कृषक पटवारी के व्यवहार से परेसान होकर इनकी शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो कार्यलय में की।विभागीय अधिकारी किसान पर भरोसा करते हुए 5 हजार की नगदी रंगीन नोट दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें – धमतरी : हाइवा सहित 10 टैक्टर रेत चोरी करते पकड़ाए
किसान ने पटवारी को पैसा देने प्लान बनाकर उन्हें मगरलोड के डेली नीड दुकान के पास बैठ कर किसान ने पटवारी का इन्तजार किया जैसे ही रकम हाथ में गया एंटी ब्यूरो के अधिकारियो ने रंगे हाथ 5 हजार की राशि दबोच लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टचार अधिनियम 1988 के तहत शासकीय सेवक के पद में रहते हुए अवैध रूप से सम्पत्ति लेने पर धारा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
ये खबर भी पढ़ें – धमतरी : पेड़ काटकर नक्सलियों ने किया मार्ग बाधित, फेके पर्चे
छोटे से छोटे कार्य के लिए पटवारी पैसे की डिमांड करते थे ।समय मैं कार्यलय भी नही आते कोतवालों के भरोसे कार्यलय छोड़ कर चले जाते है। जब किसानो कोई काम करना हो तो पटवारी से संपर्क करने पर तबियत खराब होने का बहाना करते थे।
किसानो का कहना है की पटवारी का व्यवहार भी किसानो के हित में नही था।जब परसटठी के किसान पटवारी के व्यवहार से तंग आया तो एंटी ब्यूरो से मिलकर उनकी शिकायत की।जिनका नतीजा पटवारी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जायेगा।