कोरोना वायरस: देश में बढ़ता खतरा एक दिन में मिले हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली, (Fourth Eye News), कोरोना के संक्रमण शुरू होने के बाद देश में पहली बार महज 24 घंटों के भीतर एक हजार नए केस सामने आए हैं, आंकड़ों पर नजर डालें तो तमाम तरह के उपायों के बाद भी पिछले तीन दिनों में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है ।
और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन का दो और सप्ताह यानी अप्रैल के अंत तक बढ़ना तय माना जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8,300 के पार हो गई है।
ज़िला प्रशासन की पहल पर कोरोना लॉक डाउन से प्रभावितों को मदद करने आगे आई महिलाएं
वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 5 मरीजों की मौत हो गई, जो राजधानी में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। नए मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं। 166 नए केस के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या के लिहाज से दिल्ली चार अंकों में पहुंचने वाला मुंबई के बाद दूसरा शहर बन गया है।
इस बीच, ICMR ने कहा है कि उसने शनिवार रात 9 बजे तक देश में 1,64,773 लोगों से कोविड-19 संक्रमण के लिए 1,79,374 सैंपल्स का टेस्ट किया है, जिसमें से 4.3 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए। राज्यों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को देश में कोविड-19 के 825 नए केस आए। इससे पहले सबसे ज्यादा शुक्रवार को 863 सामने आए थे।
कोरोना की मार: बैंक आपको 2 किश्तों की राहत देंगी, लेकिन 10 किश्त वसूलेंगी ?
दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 2406 बेड निर्धारित किए हैं। सरकारी डेटा बताते हैं कि राज्य में तेजी से बढ़े मामलों के कारण अब केवल 32 प्रतिशत ही बेड खाली रह गए हैं। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘दिल्ली में अगर इसी तेजी से मामले बढ़ते हैं तो हम संकट की स्थिति में पहुंच सकते हैं। ऐसे में सरकार को कोविड-19 ट्रीटमेंट के लिए ज्यादा अस्पतालों को लेना होगा।’