मध्यप्रदेशइंदौर
मेट्रो प्रोजेक्ट : डिजाइन का विवाद सुलझा; 10 माह बाद मेट्रो ट्रेन का काम फिर शुरू
इंदौर : लगभग 10 महीने बाद मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट निर्माता कंपनी दिलीप बिल्डकॉन और जनरल कंसल्टेंट के बीच ड्राइंग-डिजाइन को लेकर जितने विवाद चल रहे थे, उनमें यह सहमति बन गई है । कंसल्टेंट कंपनी एक-एक कर सभी पेंडिंग 127 ड्राइंग को मंजूर करेगी। इसके साथ ही 5.27 किमी की सॉइल टेस्ट की रिपोर्ट और अन्य जितने भी मामले दोनों के बीच उलझे हुए थे, उनका निराकरण महीनेभर के भीतर कर दिया जाएगा । शुक्रवार को कंपनी अफसर एमआर-10 साइट पहुंचे और पूजन कर विधिवत शुरुआत की।