जेलेंस्की का सटीक बदला: सूट से चौंकाया, तंज से हंसाया

व्हाइट हाउस में हुई डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की की बैठक न सिर्फ राजनीतिक लिहाज से अहम रही, बल्कि इसमें कुछ ऐसा भी हुआ जिसने माहौल को हल्का और यादगार बना दिया।
इस बार टीशर्ट नहीं, सूट में पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आलोचकों को ऐसा जवाब दिया कि तालियां बज गईं। खासतौर पर उस पत्रकार को, जिसने पहले टीशर्ट पहनने पर जेलेंस्की की आलोचना की थी।
पत्रकार ब्रायन ग्लेनअबाउट ने जैसे ही जेलेंस्की के सूट की तारीफ की, जेलेंस्की ने मुस्कराते हुए चुटकी ली:
“और, आप उसी सूट में हैं!” पूरा कमरा ठहाकों से गूंज उठा। ट्रंप भी मुस्कराए और पत्रकार शर्मिंदा होते हुए बोले: “इस बार आप वाकई शानदार लग रहे हैं।”
डिप्लोमेसी की नई पटकथा: ट्रंप के जरिए पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात तय
बैठक खत्म होते ही ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर ऐलान किया कि अब वह पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक कराएंगे। इसके बाद एक त्रिपक्षीय बैठक होगी जिसमें ट्रंप खुद शामिल होंगे।
ट्रंप बोले, “जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। रूस के साथ हमारी पिछली बातचीत सकारात्मक रही, उम्मीद है अब हल निकलेगा।”



