Uncategorizedबड़ी खबरेंबॉलीवुड
मीका सिंह को 8 महीने से नहीं मिला कोई काम,

18 दिसंबर को एक फिल्म रिलीज हो रही है, सयोनी। सिंगर मीका सिंह ने इस फिल्म में एक सॉन्ग गाया है पप्पी। मीका इस फिल्म को लेकर खासे एक्साइटेड हैं। लेकिन उन्होंने अपने बीते हुए दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछले 8 महीनों से उनके पास कोई काम नहीं था। मीका ने आईएएनएस से कहा- मैं इस फिल्म को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।लोगों ने लम्बे समय से थिएटर में फिल्में नहीं देखी हैं। तो यही थिएटर में जाकर फिल्म देखने का सही समय है।