Uncategorized
आस्क मी एनीथिंग सेशन में हिस्सा लिया कार्तिक ने जितने मजेदार सवाल किए फैन्स ने उतने ही दिलचस्प जवाब दिए कार्तिक ने

मुंबई। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में हिस्सा लिया। कल रात को हुई इस सेशन में फैन्स ने कार्तिक से कई मजेदार सवाल पूछे। इस दौरान एक फैन ने उनकी लैंबोर्गिनी उरूस कार को लेकर सवाल किया तो कार्तिक ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया। दऱअसल फैन ने कार्तिक से पूछा था कि भाई लैंबो कैसी है। इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि एवरेज कम देती है।बता दें कि कार्तिक ने अप्रैल में ही इस कार को खरीदा है। इस कार को खरीदते ही कार्तिक ने इसका एक फन रिलीज वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर किया था।