गालीबाज बनीं विधायक शकुंतला साहू, भरे मंच से कहे जनता को अपशब्द
MLA Shakuntala Sahu became abusive, said abusive words to the public from the full stage
रायपुर। हमारे छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले की कसडोल विधानसभा से विधायक और संसदीय सचिव शंकुन्तला साहू अक्सर अपने आपा खोतीं ही रहतीं हैं। गुस्से और जोश में उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहता की वो एक जनप्रतिनिधि हैं और उनके आचरण की एक सीमा है। अब शकुंतला साहू ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वो सुर्ख़ियों में तो हैं ही लेकिन अपनी जनता का भी विरोध झेल रहीं हैं।
अब आपको बताते हैं की आखिर पूरा मामला क्या है। विधायक शकुंतला साहू अपने विधायकी क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। जब मंच पर आने के लिए उनका नाम अनाउंस हुआ तब मंच से नीचे खड़े लोग उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताने लगे और अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। बस फिर क्या था साहू मैडम भड़क गईं और भरे मंच से ही लोगों को गाली दे दी। उन्होनें उनकी खिलाफत कर रहे लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई और पूरा गुबार निकालने के बाद ही शांत हुईं।
वैसे जनप्रतिनिधि जब जनता द्वारा चुनकर आते हैं तो जनता को उनसे काफी अपेक्षाएं रहतीं हैं और कभी कभी नेताओं को जनता की नाराज़गी भी झेलनी पड़ती है।