मोदी सरकार आज दे सकती है किसानों को बड़ा तोहफा
मोदी सरकार आज किसानों को तोहफा दे सकती है. सरकार आज कर सकती है खरीद की MSP का ऐलान. आज कैबिनेट की बैठक में धान समेत 13 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फैसला संभव है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में मोदी सरकार ने 10 साल में पहली बार धान के समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की थी. सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ाकर 1,750 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया था. इससे पहले 2008-09 में इस पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 155 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया था. खरीफ फसलों की बुवाई मानसून आने के साथ शुरू होती है और इनकी कटाई अक्टूबर से शुरू होती है
किसी फसल का उत्पादन ज्यादा होने पर उसका बिक्री मूल्य कम हो जाता है. ज्यादा गिरावट को रोकने के लिए सरकार मुख्य फसलों का एक न्यूनतम बिक्री मूल्य निर्धारित करती है जो उस सत्र वित्त वर्ष लिए लागू होता है. बाजार में अगर किसानों को फसलों का उचित भाव नहीं मिल पाता है तो तो सरकारी एजेंसियां घोषित किए गए एमएसपी पर उसे खरीद लेती हैं
किसानों की आय बढ़ाकर 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रही केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2019-20 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में मात्र 3.3-3.4 फीसदी की बढ़ोतरी की सिफारिश ही की है.
खाद्य तेलों के आयात में कमी लाने के लिए चालू खरीफ सीजन में तिलहन की प्रमुख फसलों सोयाबीन और मूंगफली के एमएसपी में बढ़ोतरी 8 से 10 फीसदी करने की सिफारिश सीएसीपी ने की है.