सभी चुनाव एकसाथ कराने के मूड में मोदी, बुलाई सभी दलों की बैठक
दिल्ली। पीएम मोदी ने सभी दलों की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी इस बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार विमर्श कर सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से वार्ता करेंगे. यह पहले से ही मोदी सरकार का एजेंडा रहा है. अब इस मुद्दे पर अमल करने के लिए पीएम मोदी ने यह बैठक आयोजित की है.
इससे पहले केंद्र सरकार ने नव निर्वाचित लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पूर्व 16 जून को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है. सरकार ने इस सत्र में अहम् विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष से सहयोग करने की मांग की है. इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी शामिल है, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले बुधवार को मंजूरी दी. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कई मंत्रियों ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस) समेत विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर संसद के सुचारु संचालन में उनसे सहयोग देने की मांग की।