बीजापुर में महिला और बच्चों की सेहत पर फोकस, लक्ष्मी राजवाड़े ने दी अधिकारियों को जिम्मेदारी

रायपुर। अपने बीजापुर दौरे के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने साफ़ कहा— “महिलाओं, बच्चों और किशोरियों का पोषण और स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है।” उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और सुधार के लिए छह महीने की एक खास मुहिम चलाने को कहा।
मंत्री ने निर्देश दिए कि कुपोषण से निपटने के लिए टीम को घर-घर जाना होगा, लोगों से मिलना होगा और यह देखना होगा कि ज़रूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंच भी रहा है या नहीं। पर्यवेक्षकों को भी नियमित निरीक्षण का ज़िम्मा सौंपा गया है।
उन्होंने ज़ोर दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत की ज़रूरत है तो उसकी सूची बनाकर तुरंत जिला प्रशासन को भेजी जाए, ताकि काम में देर न हो। साथ ही, प्रचार-प्रसार पर भी खास ध्यान देने को कहा, ताकि हर पात्र व्यक्ति योजनाओं से जुड़ सके।
मंत्री ने कहा कि वह छह महीने बाद फिर बीजापुर आएंगी और खुद ज़मीनी हालात देखने निकलेंगी।
बैठक में विभाग के संचालक पदुम सिंह एल्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक भी मौजूद थे।