Monsoon session: 10 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद, सरकार पहले अध्यादेश पर लगवाना चाहेगी मुहर
नईदिल्ली, देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार और विपक्ष को मानसून सत्र के लिए अपनी तैयारियां अलग नए तरीके से करनी पड़ रही हैं । संसद का मानसून सत्र (Monsoon session of parliament) अगले महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है । ऐसे में सरकार की पहली प्राथमिकता अध्यादेश पर संसद की मुहर लगवानी होगी।
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण तय समय से पहले स्थगित हुए बजट सत्र के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कई मंत्रालय से जुड़े 11 अध्यादेश को मंजूरी दी है और इस सत्र में सरकार के पास इन अध्यादेशों पर संसद की सहमति हासिल करवाना बेहद जरूरी है।
माना जा रहा है कि मानसून सत्र का अंत समय ज्यादातर समय अध्यादेशों पर संसद की मंजूरी हासिल करने में निकल जाएगी जाएगा। वहीं जानकारी के मुताबिक सत्र की शुरुआत 10 सितंबर के आसपास होगी। बताया जा रहा है कि सरकार की योजना दो हफ्तों का सत्र बुलाने की है ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े