छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। लगातार मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ऐसे में जिलों के प्रशासन की ओर से एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जशपुर, सूरजपुर, बेमेतरा, बलरामपुर, अंबिकापुर, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गरियाबंद, कोरबा और जांजगीर में 5 मई जबकि रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, कवर्धा और सुकमा को 6 मई की सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। दो दिनों में आधे से ज्यादा छत्तीसगढ़, 23 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर में आधी जली हुई लाशों को खा रहे कुत्ते