मॉस्को : रोनाल्डो पुरानी शराब की तरह और बेहतर हो रहा है : सांतोस

मॉस्को : पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने चौथा फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल रहे दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तुलना पोर्ट वाइन से की है, जो पुरानी होने के साथ और बेहतर होती जाती है। रोनाल्डो ने बुधवार को फुटबॉल वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में मोरक्को के खिलाफ मैच के चौथे मिनट में गोलकर टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी। इससे पहले उन्होंने 2010 के चैंपियन स्पेन के खिलाफ भी हैटट्रिक गोल कर मैच को ड्रॉ कराया था। वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के चारों गोल रोनाल्डो ने किए हैं।
हैटट्रिक गोल कर मैच को ड्रॉ कराया था
पिछले तीन वर्ल्ड कप में वह कुल 3 गोल ही कर पाए थे, लेकिन टूर्नमेंट के इस सत्र में उन्होंने दो मैचों में ही 4 गोल कर दिए हैं। सांतोस ने कहा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो पोर्ट वाइन की तरह है। वह उम्र के साथ और बेहतर होता जा रहा है। दूसरे खिलाडिय़ों की तरह उसमें भी लगातार सुधार हो रहा है। सांतोस ने कहा, वह दो-तीन साल बाद ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। उसने चार-पांच साल पहले जैसा प्रदर्शन किया, अब उससे बेहतर है। वह खुद को अच्छे से जानता है और उसे पता है कि क्या करने की जरूरत है।
रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग मुकाबलों में 15 गोल किए थे, जिससे पुर्तगाल ने लगातार 9 मुकाबले जीत कर लगातार 5वीं बार इस टूर्नमेंट के लिए क्वॉलिफाई किया। टीम में रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी बर्नांडो सिल्वा ने कहा, वह शानदार खिलाड़ी हैं। शब्दों में उसकी तारीफ नहीं की जा सकती। अगर वह इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी नहीं है, तो महान खिलाडिय़ों में से एक जरूर हैं।