Uncategorized

ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामे को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का तल्ख तेवर

रायपुर। संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन देश के गर्व “ऑपरेशन सिंदूर” पर विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इस पर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया है।

सांसद अग्रवाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर” सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की सैन्य पराक्रम, रणनीतिक सूझबूझ और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है और देश की वैश्विक साख का प्रमाण भी। ऐसे गौरवपूर्ण अवसर पर संसद में हंगामा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, “देशहित से ऊपर राजनीति करना विपक्ष की दुर्बल मानसिकता को उजागर करता है। जहां देश की सुरक्षा, सेना का शौर्य और राष्ट्र की गरिमा की बात हो, वहां दलगत राजनीति नहीं, राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता होती है।”

सांसद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि सरकार देशहित से जुड़े हर विषय पर चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्ष को भी राष्ट्रहित को प्राथमिकता देनी चाहिए और एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।

अंत में उन्होंने सभी दलों से अपील की कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और गरिमा को सर्वोपरि मानते हुए हमें मिलकर देश की प्रगति में सहभागी बनना चाहिए। यही सच्चा राष्ट्रधर्म है।

इस खबर को पढ़ें—

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button