देशबड़ी खबरें
पुडुचेरी में गिर जाएगी नारायणसामी सरकार ?

पुडुचेरी में वी. नारायणसामी आज साबित करेंगे बहुमत । आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने की चुनौती । सरकार बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से नीचे आकर 12 पर पहुंच गई है । विधानसभा की कुल संख्या 33 है । सात विधायकों के इस्तीफे के बाद अब 26 का कुल आंकड़ा है । अब तक कांग्रेस के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं ।