जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने सांसद संतोष पांडे की किसान आंदोलन में अर्बन नक्सली शामिल होने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों की उग्र आंदोलन से बौखला कर सांसद ने यह बात कह कर छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्नदाता किसानों को नक्सली बताकर किसानों का घोर अपमान किया है जिसके लिए सांसद को किसानों से माफी मांगनी चाहिए।
आगे नीलू चंद्रवंशी ने कहा जिन किसानों की वोट से संतोष पांडे ने सांसद बने हैं उन्हीं किसानों को नक्सली बोलना, किसानों के लिए दुर्भाग्य पूर्ण बात है, संतोष पांडे जिस थाली में खाते हैं उसी थाली को छेद करने में लगे हैं अगर संतोष पांडे सही में किसान हितैषी है तो उनको किसानों को मोदी सरकार द्वारा किये वायदे को पूरा करने के लिए मोदी सरकार से मांग करनी चाहिए कि किसानों की आय दोगुना करने केंद्र सरकार योजना बनाएं, किसानों की फसल की कीमत, लागत मूल्य से डेढ़ गुना दाम मिले इसके लिए स्वामीनाथन कमेटी लागू करना चाहिए का मांग संतोष पांडे को मोदी सरकार से करना चाहिए ये सब छोड़कर संतोष पांडे उल्टा किसानों को नक्सली बोल रहे हैं ।
ऐसे नेता जो किसानों को नक्सलवादी आतंकवादी बोलने वाले संतोष पांडे को चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए, छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही है संतोष पांडे एवं भाजपा के लोग बताये 15 साल में किसानों के लिए क्या किया, रमन सरकार ने किसानों को धान की 2100 रु प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने की बात कहा था क्यो नही दिया, पांच साल 300 रु बोनस देने की बात कहा था पांच साल बोनस क्यों नही दिया, किसानों को 5 एच पी तक सिंचाई पम्प का फ्री में बिजली देने की बात कही थी क्यो नही दिया इसका जवाब भाजपा के लोगो को देने चाहिए ।
जवाब देने बजाय उल्टा किसानों को राष्ट्र विरोधी बोलना, किसानों के लिए चिंता का विषय है, केंद्र में बैठी भाजपा के मोदी सरकार को छत्तीगसढ़ के कांग्रेस के भुपेश सरकार से सीख लेना चाहिए कि भुपेश बघेल ने किसानों को कहा था कि हम किसानों की कर्ज माफ करेंगे औऱ भपेश सरकार ने किसानों की कर्ज माफ किया, धान का समर्थन मूल्य 2500 रु प्रति क्विंटल किसानों को देंगे और भुपेश सरकार ने किसानों की धान की 2500 रु प्रति क्विंटल में खऱीद रहा है और संतोष पांडे को कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर जी से सिख लेना चाहिए कि जो काम मोहम्मद अकबर जी ने कबीरधाम जिले के किसानों की सिंचाई के लिए किया है ।
उसमें कबीरधाम में जितने भी बांध बना है सभी बांध कांग्रेस और मोहम्मद अकबर ने बनवाया है भाजपा के लोग बता दे 15 साल तक भाजपा की सरकार में कबीरधाम जिले के किसानों के लिए एक भी बांध बनवाये होंगे, मोहम्मद अकबर 2018 में मंत्री बनते ही करिया आमा में बांध बनवाने के लिए 67 करोड़ रु स्वीकृत कराए हैं। ये सिख संतोष पांडे को लेना चाहिए।