चिपुरभट्टी में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी,3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर बंद का आह्वान
सुकमा। बीते दिनों बीजापुर के चिपुरभट्टी में हुई मुठभेड़ के विरोध में 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बंद बुलाया है। इस मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है,जिसमें उन्होंने दो पार्टी कार्यकर्ता समेत 6 निहत्थे लोगों को गोली मारने का आरोप लगाया है। बता दें कि जगरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे। जहां सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ताओं को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया।
बता दें कि बीते दिनों बीजापुर के चिपुरभट्टी में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों ने दो पार्टी कार्यकर्ताओं समेत 6 निहत्थे को गोली मारने का आरोप लगाया। दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने बयान जारी किया है। गरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे। जहां सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ताओं को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया है। जिनमें 4 ग्रामीण और 9 निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं इस मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बंद बुलाया है।