मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
एमपी में डायनासोर का इतिहास जानेंगे पर्यटक, प्रदेश का पहला डायनासोर पार्क 90 फीसदी तैयार

मध्यप्रदेश के मांडू में देश का चौथा और प्रदेश का पहला डायनोसोर जीवाश्म पार्क का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है । 4 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री, कमिश्नर-कलेक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्क प्रोग्रेस देखेंगे। नए साल में जिले में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए बड़ी उम्मीद साकार होने जा रही है । इसे जल्द ही पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसी में डायनासोर पार्क की फोटो-वीडियो दिखाई जाएगी । नए साल में मांडू को यह सौगात मिलने जा रही है। पर्यटकों को यहां आकर्षित करने के लिए बड़े स्तर पर नए प्रयोग किए गए हैं।