Uncategorized
एनसीबी करेगी समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वत के आरोप की विजिलेंस जांच

दिल्ली। एनसीबी रिश्वत के आरोप में समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू करेगा। एनसीबी के डीजी ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ सतर्कता जांच का आदेश दिया है। बता दें कि आर्यन खान केस में गवाह प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगाए हैं।
समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वत के आरोप पर डीडी ने कहा, ‘डीडीजी एसडब्ल्यूआर से एक रिपोर्ट हमारे डीजी को प्राप्त हुई थी, उन्होंने विजिलेंस सेक्शन को एक जांच के लिए चिह्नित किया है मुख्य सतर्कता अधिकारी उचित रूप से जांच से निपटेंगे जांच अभी शुरू हुई है किसी भी अधिकारी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।