देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : विदेश मंत्रालय के जीपीएफ खातों में 92 लाख की धोखाधड़ी का आरोप,

नईदिल्ली : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश मंत्रालय के जीपीएफ खातों से 92 लाख रुपए धोखाधड़ी से निकाले जाने के आरोप में मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगस्त 2017 और फरवरी 2018 के बीच मंत्रालय के जीपीएफ खातों से 92 लाख रुपये निकालने के आरोप में मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय द्वारा खातों की अंदरूनी समीक्षा में पाया गया कि यह राशि चार जीपीएफ खातों से धोखाधड़ी करके ट्रांसफर की गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब जनकपुरी में एक्सिस बैंक की शाखा से सात जून को राम कुमार नाम के एक व्यक्ति के जीपीएफ खाते से 22 लाख रुपए निकाले जाने की कोशिश की गई.

ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : रूस से खरीदेंगे एस-400 मिसाइल सिस्टम

मंत्रालय ने बताया कि संबंधित बैंक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जिन खातों से धोखाधड़ी कर यह राशि निकाली गई है वे दूसरे व्यक्तियों के है न कि जीपीएफ लाभार्थियों के. ऐसी भी आशंका है कि कुछ अन्य खातों से भी इस तरह धनराशि निकाले जाने की कोशिश की गई हो. इन आरोपों पर सीबीआई ने मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=5cm1FEINx6o

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button