देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : आजादी के 70 साल बाद कठुआ जैसी घटना शर्मनाक : कोविंद

नईदिल्ली : 70 साल की आजादी के बाद भी देश के किसी भी हिस्से में होने वाली ऐसी घटना शर्मनाक है. हमें सोचना होगा कि हम किस प्रकार के समाज को विकसित कर रहे हैं. यह सुनिश्चित करना हमारी जि़म्मेदारी है कि ऐसी कोई भी घटना किसी भी लडक़ी या महिला के साथ न हो. कठुआ मामले पर चिंता जताते हुए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह बातें रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समरोह के दौरान कहीं।

होने वाली ऐसी घटना शर्मनाक है

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन की यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समरोह में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कठुआ मामले पर चिंता जाहिर करते हुए छात्रों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया. उन्होंने कहा कि 70 साल के बाद भी देश के किसी भी हिस्से में इस तरह की घटनाएं होती हैं तो शर्मनाक है. हमें इस तरह की घटनाएं सोचने पर मजबूर करती हैं कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है.

इस मौके पर उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम को भी याद किया. उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम केवल योग्य वैज्ञानिक ही नहीं महान इंसान भी थे. उन्होंने अच्छी शिक्षा के प्रति अपनी राह बनाई. उनसे सभी छात्रों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने स्टार्टअप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप की तरह युवाओं की बढ़ती रुचि सराहनीय है. अब हम जॉब सीकर की जगह जॉब प्रोवाइडर बन रहे हैं जो देश की अर्थ्कव्यवस्था के लिए बेहतर है. इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को खासतौर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि 12 में से 8 स्वर्ण हासिल कर छात्राओं ने साबित कर दिया कि उन्हें कोई भी आगे बढऩे से रोक नहीं सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button