देश
नईदिल्ली : दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स माफिया हसीना बेगम को गिरफ्तार किया
नईदिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 38 साल की हसीना बेगम नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि हसीना बेगम ड्रग्स माफिया है. यह तैमूर नगर में ड्रग्स का कारोबार करती है. पहले ये पुलिस की मुखबिर थी लेकिन बाद में खुद ड्रग्स के धन्धे से जुड़ गई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसे पहली बार गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले कभी इसे पुलिस ने नहीं पकड़ा. फिलहाल हसीना बेगम से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस पता लगा रही है कि हसीना बेगम के धंधे के तार कहां-कहां तक जुड़े हैं. उसके पास से 265 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है.