नईदिल्ली : सोना हुआ सस्ता

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर दबाव के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपये टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 30,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 230 रुपये लुढकक़र 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी जो डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=g5huCzQJg7g
वैश्विक स्तर पर आज पीली धातु पर दबाव रहा जिसका असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.50 डॉलर की गिरावट में 1,219.50 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर की फिसलकर 1,218.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त के वायदा कारोबारों के निपटान से पहले तकनीकी कारणों से सोना दबाव में है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 15.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।
2 ) नईदिल्ली : ग्राहकों को जीएसटी की घटी दरों का लाभ न देने पर फंसी डोमिनोज
नई दिल्ली : पिज्जा चेन कंपनी डोमिनोज लोगों को महंगा पिज्जा बेचने के फेर में फंस गई है। कंपनी पर अपने ग्राहकों को जीएसटी की दरों में कमी का फायदा नहीं देने का आरोप है। जीएसटी काउंसिल ने 15 नवंबर 2017 को रेस्टोरेंट्स पर जीएसटी रेट 18 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट कर दिया था लेकिन डोमिनोज को लेकर ऐसी शिकायतें मिली कि वहां जीएसटी रेट में कटौती नहीं की जा रही।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=zZSD5LZYqss
दरअसल डायरेक्टर जनरल ऑफ एंटी-प्रॉफिटीयरिंग को पता चला है कि पिछले साल नवंबर में जीएसटी काउंसिल के रेस्तरां के रेट में कमी करने के बाद कंपनी ने सभी फूड प्रॉडक्ट्स के दाम नहीं घटाए थे और उसने चुनिंदा सामानों पर ही ग्राहकों को इसका फायदा दिया था।
हालांकि कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी ने सारे फायदे ग्राहकों को दिए। उन्होंने बताया, ‘कंपनी को इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट की एक कॉपी मिली है। यह रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल ऐंटी-प्रॉफिटीयरिंग ने नैशनल एंटी-प्रॉफिटीयरिंग अथॉरिटी को सौंपी थी। हालांकि, कंपनी का मानना है कि उसने जीएसटी रेट्स में कमी का फायदा ग्राहकों को दिया था और वह अपना यह पक्ष एनएए के सामने रखेगी।’