खेलदेश

नईदिल्ली : मैं पांड्या को बेहतरीन ऑलराउंडर बना सकता हूं : रज्जाक

नई दिल्ली : यह बताते हुए कि हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी तकनीक में कमियां हैं, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि वह भारतीय खिलाड़ी को दुनिया के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाडिय़ों की सूची में शामिल कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को पांड्या ने 46 रनों की तेज आक्रामक पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 268 तक पहुंचाया। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी भी की। उन्होंने एक विकेट भी लिया।

ये खबर भी पढ़ें – एली अवराम से ब्रेकअप, हार्दिक पांड्या ईशा गुप्ता को कर रहे हैं डेट?

रज्जाक ने ट्वीटर पर लिखा, आज मैं हार्दिक पांड्या को करीब से देख रहा था और गेंद को हिट करते समय मुझे उनके शरीर का संतुलन सही नहीं लगा। मैंने उनका फुटवर्क भी देखा जिससे पता चला कि वह इसकी वजह से भी आउट हो जाते हैं। रज्जाक ने कहा, अगर मैं उन्हें कोचिंग दे पाऊं, उदाहरण के लिए यूएई में, तो मैं उनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाडिय़ों में से एक बना सकता हूं। अगर बीसीसीआई उन्हें एक बढिय़ा ऑलराउंडर बनना चाहती है तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button