बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
सुसाइड की कोशिश कर चुकीं शमा सिकंदर, बोलीं- मैं 5 साल तक डिप्रेशन और बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार रही

सुशांत सिंह की मौत के बाद फिल्म इंड्रस्ट्री में लगातार डिप्रेशन के बारे में आर्टिस्ट बात कर रहे हैं । कई स्टार पहले ही बता चुके हैं कि वे कैसे लंबे वक्त तक डिप्रेशन में रहे । अब टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी कुछ ऐसा ही कहा है ।
टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर की मानें तो वे पांच साल तक डिप्रेशन और बायपोलर डिसऑर्डर से जूझी हैं। इस दौरान उन्होंने खुदकुशी की कोशिश भी की थी। हालांकि, वे इस बुरे दौर से बाहर निकल आईं।
एक इंटरव्यू में शमा ने कहा, “अगर मैं पांच साल के संघर्ष के बाद इससे उबर सकती हूं तो आप भी उबर सकते हैं। कोई भी उबर सकता है।”