देशबड़ी खबरें

Delhi Election: जानिये कब होगा मतदान और मतगणना ?

नईदिल्ली(Fourth Eye News )दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. चुनाव आयोग ये चुनाव सिंगल फेज में कराने जा रहा है. जिसके लिए दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि 11 फरवरी 2020 को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह घोषणा की।

आपको बता दें कि अगले महीने दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. ये कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को खत्म होगा.

दिल्ली की कुल सीट- 70

नोटिफिकेशन की तारीख- 14 जनवरी 2020

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 21 जनवरी 2020

नॉमिनेशन की छंटनी- 22 जनवरी 2020

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी 2020

त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में राजनीतिक दल पहले ही कमर कस चुके हैं. इसके लिए वे वोटरों को रिझाने के तमाम प्रयास कर हैं. वहीं इस बार भी चुनाव त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है. ये मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद संभवत: राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए मात्र दो हफ्ते का ही वक्त मिल पाएगा। वहीं नियमों के अनुसार राजधानी में फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य सरकार का गठन हो जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button