भूपेश बघेल के सख्त निर्देश का राजधानी में तत्काल असर,हुक्का के खिलाफ अभियान तेज, कैफे-बार में पुलिस ने की कार्रवाई

रायपुर। आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को भूपेश बघेल के सख्त निर्देश का असर चंद घंटों बाद राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। हुक्का के खिलाफ रायपुर पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। देर शाम शुरू हुई कार्रवाई रात तक जारी रही।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इनमें तेलीबांधा थाना अंतर्गत 3 कैफे में दबिश दी गई। इनमें मरीन ड्राइव के पास हाफ एंड हाफ कैफे, वाइट अर्थ कैफे और मिनिस्ट्री कैफे वीआईपी रोड, एसडी कैफे खम्हारडीह और स्काई लॉन्ज तेलीबांधा शामिल है। पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत इन हुक्का बारों में कार्रवाई की है।

बता दें कि शुक्रवार को भूपेश बघेल ने आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस ले कर दो टूक कहा था कि हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों।मुख्यमंत्री बघेल ने कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्रवाई करें।
दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए। उन्होंने कहा है कि गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए।
