देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नईदिल्ली : 10 दिन में 65 रैलियां करेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और योगी

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख यानी 12 मई आने में अब दो हफ्ते बचे हैं। ऐसे में सियासी पार्टियों का पूरा जोर अब रैली और रोड-शो पर है। सिद्धारमैया सरकार को उखाड़ फेंकने के मकसद से बीजेपी अब प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकने जा रही है। पार्टी ने अपने तीन टॉप कैंपेनर्स यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों के जरिए माहौल बनाने के लिए कमर कस ली है।

पार्टियों का पूरा जोर अब रैली और रोड-शो पर है

पार्टी सूत्रों के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि पीएम मोदी राज्य में कम से कम 15 रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि अमित शाह 30 और योगी आदित्यनाथ 20 रैलियों में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री के अलावा बाकी दोनों की रैलियों की संख्या जरूरत के हिसाब से घट या बढ़ सकती है।

शाह 30 और योगी आदित्यनाथ 20 रैलियों में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे

राज्य में चुनाव प्रचार खत्म होने में दो हफ्ते से कम का वक्त है और प्रचार 10 मई की शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस के बीच संभावित सीधी टक्कर वाले इस चुनाव में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अब अपने पक्ष में इन रैलियों के जरिए माहौल बनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रचार 10 मई की शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा

शाह पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक में कैंप कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि वह प्रचार अभियान खत्म होने तक वहां मौजूद रहेंगे। इसकी एक वजह यह भी है कि कर्नाटक ही इकलौता राज्य है, जहां इस महीने चुनाव होने हैं और दक्षिण में पैठ बढ़ाने के लिए यह एक मजबूत केंद्र है। पार्टी राज्य की सत्ता हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है, क्योंकि कर्नाटक ही दक्षिण भारत का ऐसा पहला राज्य था, जहां 2008 में बीजेपी का कमल खिला था।

दक्षिण में पैठ बढ़ाने के लिए यह एक मजबूत केंद्र है

बीजेपी के सबसे बड़े कैंपेनर पीएम मोदी किसी भी चुनाव प्रचार अभियान के सबसे अंत में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और चुनाव का रुख मोडऩे के लिए जाने जाते हैं। आखिरी दो हफ्ते में एक बार फिर बीजेपी को मोदी मैजिक की उम्मीद है। उनके नाम से 15 रैलियां अभी तय हैं। इस चुनाव को अगले साल के आम चुनाव से पहले काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहीं से 2019 का मूड तय होने की संभावना है।

आखिरी दो हफ्ते में एक बार फिर बीजेपी को मोदी मैजिक की उम्मीद है

भगवा वस्त्र में रहने वाले योगी आदित्यनाथ उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होने से पहले से ही बीजेपी के कर्नाटक अभियान में लगे हुए हैं। वह भी मतदान की तारीख करीब आते ही धुआंधार रैलियों के जरिए पार्टी के लिए माहौल बनाने में ताकत झोंकने वाले हैं। योगी के जरिए पार्टी हिंदुत्व के मुद्दे को उभारकर बढ़त बनाने की जुगत में है। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान है, जबकि वोटों की गिनती 15 मई को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button