नवा रायपुर में तैयार हो रहा है देश का सबसे अत्याधुनिक सदन

रायपुर | 1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया छत्तीसगढ़ अब अपने लोकतांत्रिक सफर का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। 25 वर्षों बाद राज्य को मिलने जा रहा है एक ऐसा विधानसभा भवन, जो सिर्फ ईंट और पत्थर से नहीं, बल्कि सपनों, संस्कृति और भविष्य की उम्मीदों से बना है।
नवा रायपुर में तैयार हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन, जो देश की सबसे आधुनिक विधानसभाओं में शामिल होगा। यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि लोकतंत्र की एक नई पहचान होगी — जहां नीतियां बनेंगी, बहसें होंगी और छत्तीसगढ़ का कल गढ़ा जाएगा।
🔍 क्या है खास इस नए विधानसभा भवन में?
📍 लोकेशन: नवा रायपुर
📐 क्षेत्रफल: 52 एकड़
💰 कुल लागत: ₹273.11 करोड़
📅 उद्घाटन प्रस्तावित: 1 नवंबर 2025
👤 संभावित उद्घाटनकर्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
भवन की बनावट: तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम
तीन प्रमुख विंग्स में बांटा गया भवन
विंग A: विधानसभा सचिवालय
विंग B: मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सदन
विंग C: उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण
200 विधायकों की बैठक क्षमता
500 दर्शकों वाला ऑडिटोरियम
700 गाड़ियों की पार्किंग क्षमता
24 मंत्रियों के लिए चैंबर, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर
वास्तु आधारित वृक्षारोपण, हाईटेक लाइटिंग और ईको-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर
परिसर में प्रस्तावित दो सुंदर सरोवर, प्रत्येक डेढ़ एकड़ में
निर्माण की स्थिति: अंतिम चरण में फिनिशिंग वर्क 10 जुलाई को डिप्टी सीएम अरुण साव ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि सितंबर तक सिविल और इंटीरियर वर्क पूरा कर लिया जाएगा।
हमारा लक्ष्य है कि 1 नवंबर को उद्घाटन हो और सत्र की शुरुआत इसी भवन से हो,” – अरुण साव। ब्लॉक A और C में फर्निशिंग अंतिम चरण में है, वहीं मुख्य सभागार में कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
संस्कृति से सराबोर होगा यह भवन
इस भवन में छत्तीसगढ़ी शिल्प, कला और परंपरा की झलक हर कोने में दिखेगी। यह न सिर्फ राजनीतिक केंद्र बनेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक होगा।
2020 में कांग्रेस शासनकाल में इस भवन की नींव रखी गई थी। तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने वर्चुअल रूप से इस शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया था। घोषणा की गई थी कि इसका नाम प्रदेश की पहली महिला सांसद मिनी माता के नाम पर रखा जाएगा।
क्या रहेगा विधानसभा सत्र का शेड्यूल?
14 से 18 जुलाई तक मानसून सत्र पुराने विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।1 नवंबर से विधानसभा सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा।
एक भवन नहीं, लोकतंत्र का नवजन्म
जब 1 नवंबर को इस भव्य भवन के दरवाजे खुलेंगे, तो ये सिर्फ एक लोकार्पण नहीं होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के लोकतांत्रिक भविष्य का नवजन्म होगा। यहां गूंजेंगी वो आवाजें, जो तय करेंगी विकास, शिक्षा, रोजगार और न्याय की दिशा।