नई दिल्ली : प्लेन क्रैश में हुई थी क्रिकेट के सबसे ‘विवादित’ कैप्टन हैंसी क्रोन्ये की मौत
नई दिल्ली : क्रिकेट के इतिहास में हैंसी क्रोन्ये को दो तरह से याद किया जाता है। पहला, उनकी शानदार कप्तानी, क्रिकेट का तेज दिमाग और दूसरा, मैच फिक्सिंग प्रकरण। हालांकि, उनकी अचानक हुई मौत ने सबको चौंका भी दिया था। आज ही के दिन 2002 में उनकी विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। क्रोन्ये पर मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद लगे बैन को तब एक साल भी नहीं बीता था। जानिए क्रोन्ये के जीवन हादसे वाला दिन
हैंसी क्रोन्ये को दो तरह से याद किया जाता है
क्रोन्ये साउथ अफ्रीका की आउटनिक्वूआ माउंटेन के ऊपर से हेलिकॉप्टर में उड़ान भर रहे थे तब वह हादसा हुआ था। 1 जून 2002 को वह हवाई जहाज से जोहानिसबर्ग से जॉर्ज जाने वाले थे। हालांकि, तकनीकी दिक्कतों की वजह से क्रोन्ये को प्लेन की जगह हेलिकॉप्टर से जाना पड़ा। हेलिकॉप्टर पर क्रोन्ये अकेले यात्री के रूप में सवार हुए। उनके साथ दो अन्य पायलट भी थे। जॉर्ज एयरपोर्ट के करीब बादलों के चलते विजिबिलिटी बिल्कुल गायब हो गई थी। नेविगेशन सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था, जिसके चलते पायलट हेलिकॉप्टर को लैंड नहीं करवा पा रहे थे। उनका हेलिकॉप्टर काफी वक्त तक एयरपोर्ट के करीब चक्कर काटता रहा और अंत में पहाड़ों से टकरा गया। इस हादसे में 32 साल की उम्र में हैंसी क्रोन्ये की मौत हो गई थी।