नई दिल्ली : राजधानी दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली : 26 जनवरी को राजधानी को धहलाने की साजिश रच रहे हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार एक आतंकी का नाम किफायतुल्लाह बुखारी है और दूसरा आतंकी अभी नाबालिग है।
मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। साथ ही ये लोग देश के उत्तरी हिस्सों से हथियार खरीद रहे थे। गिरफ्तार दोनों आतंकी के पास से एक पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस मिले है।
ये खबर भी पढ़ें – नई दिल्ली : विवाद के बीच सीबीआई चीफ आलोक वर्मा हटाए गए
बता दें कि इससे पहले 6 सितंबर 2018 को दो आतंकी परवेश राशिद और जमसीद को लाल किले के पास से गिरफ्तार किया गया था और 24 नवम्बर 2018 को तीन आतंकी ताहिर, हरीस और आसिफ को स्पेशल सेल की जा जानकारी के बाद जम्मू कश्मीर में ग्रनेड के साथ गिरफ्तार किया था।