नईदिल्ली: जीत के जश्न में वारदात, आप के कार्यकर्ता की मौत

नईदिल्ली: (Fourth Eye News) आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के जश्न में उस वक्त मातम पसर गया, जब महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला कर दिया गया, जिसमें आम आदमी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.
घटना उस वक्त हुई जब विधायक यादव मंदिर से वापस आ रहे थे, इसी दौरान अरुणा आसफ अली मार्ग पर हमला किया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक इस हमले में आप के कार्यकर्ता अशोक मान की मौत हो गई। जबकि एक अन्य कार्यकर्ता घायल हो गया। नरेश पर गोलियों से हमला उस वक्त हुआ जब वह चुनाव के नतीजे आने के बाद मंदिर से वापस लौट रहे थे। हमले के बाद नरेश यादव ने कहा कि घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे हमले का कारण नहीं पता लेकिन यह अचानक हुआ। करीब चार राउंड फायर किए गए.
उन्होने कहा कि जिस वाहन में मैं था, उस पर हमला किया गया। मुझे यकीन है कि अगर पुलिस सही तरीके से पड़ताल करती है तो हमलावर की पहचान हो सकेगी. हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर हमला किया है। संजय ने कहा कि महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, अशोक मान की सरेआम हत्या, ये है दिल्ली में कानून का राज.
आपको बता दें कि महरौली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी नरेश यादव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की कुसुम खत्री को 18161 वोट से हराकर जीत हासिल की है। नरेश यादव को 62417 वोट मिले हैं और उनकी प्रतिद्वंद्वी कुसुम खत्री को 44256 वोट मिले ।