छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : नक्सलियों ने की ग्रामीण की निर्मम हत्या

जगदलपुर :  दंतेवाड़ा जिले के कुंआकोंडा थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में एक ग्रामीण कुम्मा की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आयी कुम्मा की सुपुत्री को नक्सलियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना कुआकोण्डा ब्लाक के मोलसनार इलाके की है। शुक्रवार की रात लगभग 10 की संख्या में वर्दीधारी सशस्त्र नक्सली ग्रामीण कुम्मा के घर आ धमके।

कुम्मा की सुपुत्री को नक्सलियों ने मारपीट कर घायल कर दिया

नक्सलियों ने उसे घर से बाहर निकाला और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। ग्रामीण कुम्मा की मौके पर ही मौत हो गई। पिता को बचाने आई बेटी पर भी नक्सलियों ने हमला किया, जिसमें मृतक कुम्मा की बेटी घायल हो गई है।शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें जल, जंगल, जमीन और एससी-एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2) जगदलपुर : महिला सहित 03 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की कोंडागांव जिला पुलिस के समक्ष आज 3 एवं 2 लाख के ईनामी 3 नक्सलियों ने आन्ध्रप्रदेश के नक्सली कमांडरों द्वारा छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के आदिवासी नक्सली सदस्यों के साथ बरते जा रहे भेदभाव से त्रस्त होकर, पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने से, परिवारिक जीवन यापन करने के उदे्श्य तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया।

शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लवे बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली 01- सुक्कू कोर्राम उर्फ मंलगू, कुॅंआनार एलओएस सदस्य (किचन कमाण्डर) ईनामी 3 लाख, राकसमेटा-कुदूर में एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर नुकसान पहुचांने, जिसमें 09 पुिलस कर्मी शहीद हुये थे एवं नक्सलियों द्वारा मतदान कराकर लौट रहे पुलिस पार्टी पर गोलावंड पुलिया के पास विस्फोट कर फायरिंग, जिसमें 07 पुलिस कर्मी शहीद हुये थे, मेंं शामिल रहा है।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लवे बताया

02- पलीधर नाग, कुदूर जनमिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 1 लाख, आम नागरिकों को मारपीट कर एवं जान से मारने की धमकी देकर गांव घर से बेदखल करने, नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा है। 03- अंधारी नाग उर्फ अजंती नाग कुदूर जनमिलिशिया सदस्य ईनामी 10 हजार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में मतपेटी व मतदान सामग्री लूट एवं नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से फायरिंग में संलिप्त थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button