
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल भी पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक परीक्षाएं नहीं होंगी। 35 लाख बच्चे अब अगली कक्षा में पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत बड़ा निर्णय लेते हुए शिक्षा सत्र 2020-21 में इन बच्चों को जनरल प्रमोशन देने की अनुमति संचालक लोक शिक्षण को दी है।
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। पिछले साल की तरह इस साल भी स्कूल शिक्षा विभाग अब कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा नहीं लेगा। इन्हें जनरल प्रमोशन दे दिया गया है।