छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

सुरक्षा की नई पहल: सूरजपुर में महिलाओं के लिए खास रक्षा टीम तैनात

रायपुर। सूरजपुर जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। गुरुवार को डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने 9 सदस्यीय विशेष महिला रक्षा टीम को रवाना किया। यह टीम स्कूल-कॉलेजों और बाजारों के आसपास नियमित गश्त करेगी ताकि महिलाएं खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें।

इस टीम की कमान एसआई पुष्पा तिर्की के हाथों में सौंपी गई है। डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप को नोडल अधिकारी बनाया गया है। टीम में प्रधान आरक्षक ग्रेसमनी मिंज, फूलमती राजवाड़े और महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा, अश्विन, ममता केरकेट्टा, चंदा भास्कर, रोशनी सिंह और देशमति सिंह शामिल हैं।

टीम का मकसद सिर्फ गश्त तक सीमित नहीं रहेगा। ये महिलाएं छात्राओं और महिलाओं को अपराध से बचाव के तरीके बताएंगी, सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने की सलाह देंगी और जरूरत पड़ने पर पुलिस से तुरंत मदद लेने के लिए जागरूक करेंगी।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एएसपी संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी समेत पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस नई पहल से जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में बड़ी मदद मिलेगी और एक भरोसेमंद माहौल बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button