रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने अभी महज 10 महीने का ही वक्त बीता है, बावजूद इसके सीएम विष्णुदेव साय की सरकार की इमेज को उन्हीं के विधायक पलीता लगाते नजर आ रहे हैं, फोर्थ आई न्यूज आपको इन्हीं में से कुछ विधायकों के बारे में बताने जा रहा है, जिनके काम की वजह से साय सरकार की छबि पर भी असर हो रहा है ।
सबसे पहले बात करते हैं अंबिकापुर की. जहां के लखनपुर थाने में ग्रामीणों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था । यहां अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के सगे भाई विजय अग्रवाल ने डीएसपी शुभम तिवारी को ही धमकी दे डाली. उन्होने डीएसपी शुभम तिवारी से धमकी भरे लहजे में कहा, तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा । चुनाव जीतने के महज दो महीने बाद ही हुए इस हंगामें के कुछ ही देर बाद ही प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया गया था ।
साय सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाले बयान जशपुर विधायक रायमुनी भगत की ओर से भी दिए गए, जिसमें विधायक रायमुनी भगत ने आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित एक कार्यक्रम में ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी । उनकी इस टिप्पणी के बाद ईसाई समाज भड़क गया और विधायक रायमुनी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। हालांकि अबतक इस मामले में विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
साय सरकार की मुसीबत बढ़ाने की श्रृंख्ला में अगर आगे बढ़े तो अगला नाम आता है साल 2023 के चुनावों में भाजपा का पोस्टर बॉय कहे जाने वाले ईश्वर साहू का. एक पीड़ित और गरीब को विधायक का टिकट देकर चुनावों में तो भाजपा ने साहू समाज और हिंदू वोटरों को खूब साधा, लेकिन ईश्वर साहू के बेटे के कांड से एक बार भाजपा बैकफुट पर नजर आई, दरअसल उनके बेटे कृष्णा साहू ने एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर दी और ये मामला तूल पकड़ने ही वाला था कि पुलिस ने विधायक ईश्वर साहू के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किसी तरह इस मामले को शांत किया, हालांकि इसके बाद से ईश्वर साहू अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराज नजर आ रहे हैं।
साय सरकार की इमेज पर पलीता लगाने के मामले में भिलाई के वैशालीनगर से विधायक रिकेश सेन भी पीछे नहीं हैं, वे भी अपने इस काम को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं, दरअसल आम लोगों से चर्चा के दौरान विधायक रिकेश सेन अपना आपा खो बैठे और उन्होने अपने पास खड़े एक युवक का जबड़ा पकड़ लिया. इसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, पूर्व सीएम भूपेश ने भी इसे शेयर करते हुए साय सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
छत्तीसगढ़ के जिन विधायकों के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं, उनमें से ज्यादातर नए विधायक ही हैं, और उनकी इन हरकतों को देखकर आम जनता उन्हें एक बार का विधायक ही कहने लगी है. वैसे इस बारे में आपका क्या खयाल है, भाजपा के ये विधायक अगली बात भी चुनकर आएंगे या उनका ये कार्यकाल पहला और आखिरी ही है. अपनी राय भी जरूर कमेंट करें ।