बड़ी खबरें
कार खरीदने के लिए लोग नहीं तैय्यार, बिक्री में भारी गिरावट

दिल्ली.
देश में कार खरीदने वाले अब कार खरीदने में बेहद कम दिलचस्पी ले रहे हैं जिससे कार निर्माता परेशान हैं.
दरअसल यात्री वाहनों की बिक्री जून 2018 के मुकाबले इस साल 17.54% घटकर 2 लाख 73 हजार 748 यूनिट रह गई. वहीं कारों की बिक्री में करीब 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
बाजार में लोगों की कार खरीदने में घटती दिलचस्पी के चलते कार कंपनियां बेहद परेशान हाल में हैं. उनका कहना है कि सरकार को अब कुछ करना होगा तभी हालात सुधरेंगे.