“नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान रायपुर में जल्द होगा लागू
सड़क सुरक्षा के लिए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने उठाया कदम

रायपुर। आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन जिले में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान शुरू करने जा रहा है। इस पहल के तहत 1 सितम्बर से पेट्रोल पंपों पर केवल उन्हीं दोपहिया चालकों को ईंधन दिया जाएगा, जो हेलमेट पहनकर आएंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर गौरव सिंह को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
धगट ने बताया कि हाल के दिनों में रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है, जिनमें कई लोगों की जान गई या वे गंभीर रूप से घायल हुए। अधिकतर मामलों में दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं।
इन्हीं चिंताओं के मद्देनजर एसोसिएशन ने सामाजिक हित में यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है। धगट ने शासन और प्रशासन से इस जनहितकारी पहल में सहयोग का आग्रह किया है।