देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

अब रेल टिकट की डेट बदलना होगा आसान, कैंसिलेशन चार्ज से मिलेगी छुट्टी!

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आ रहा है। अब अगर आपकी यात्रा की तारीख बदल जाए तो नया टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी — आप अपने कंफर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे, और कैंसिलेशन चार्ज भी नहीं देना होगा।

क्या है नई सुविधा?

मान लीजिए आपके पास 20 नवंबर की पटना की कंफर्म टिकट है, लेकिन प्लान बदल गया और अब आप 25 नवंबर को यात्रा करना चाहते हैं — तो आपको टिकट कैंसल करने की जरूरत नहीं। बस IRCTC पर जाकर टिकट की डेट बदलें, और आराम से अपनी नई तारीख पर सफर करें।

अभी क्या होता है?

पहले टिकट कैंसल करना पड़ता था।

नए सिरे से टिकट बुक करनी पड़ती थी।

कैंसिलेशन चार्ज कट जाता था।

अगली तारीख की कंफर्म टिकट मिलना भी मुश्किल होता था।

नया क्या है?

जनवरी 2026 से यह सुविधा लागू होगी।

ऑनलाइन ही टिकट की यात्रा तिथि बदली जा सकेगी।

कोई कैंसिलेशन शुल्क नहीं लगेगा (यदि टिकट को सिर्फ री-शेड्यूल किया जाए)।

टिकट की नई तारीख पर उपलब्धता के आधार पर ही कंफर्मेशन मिलेगा।

अगर नए टिकट का किराया ज़्यादा है, तो अंतर देना होगा।

अभी कितना कटता है टिकट कैंसल करने पर?

क्लास चार्ज
एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव ₹240 + GST
एसी 2 टियर / फर्स्ट क्लास ₹200 + GST
एसी 3 टियर / चेयर कार / 3ई ₹180 + GST
स्लीपर क्लास ₹120
सेकंड क्लास ₹60

इस बदलाव से होगा लाखों यात्रियों को फायदा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button