अब सूरज से चलेगा घर – ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ बनी आमजन की शक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सूरज अब सिर्फ रोशनी ही नहीं, राहत भी दे रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन में ऊर्जा की नई लहर ला दी है। सोलर सिस्टम लगवाकर अब आम लोग खुद बिजली बना रहे हैं और जो बच रही है, उसे बेचकर कमाई भी कर रहे हैं।
बिजली का बिल या तो शून्य हो गया है या निगेटिव में आ रहा है।
सोलर सिस्टम लगाना अब आसान काम
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी और बैंकों की मदद से सोलर सिस्टम लगवाना अब बेहद सरल हो गया है। ऑनलाइन आवेदन, तुरंत लोन और एक दिन में इंस्टॉलेशन — अब सोलर ऊर्जा सभी के लिए सुलभ है।
लाभार्थी भरत अग्रवाल की मिसाल लें — पहले 1500 रुपए का बिल आता था, अब शून्य है। भरत जी बताते हैं कि उन्होंने होटल में एक सौर ऊर्जा सेमिनार में भाग लिया, और उसी दिन से निर्णय ले लिया।
डबल सब्सिडी – केंद्र और राज्य दोनों से फायदा
3 किलोवाट के घरेलू सोलर सिस्टम पर ₹1,08,000 की सब्सिडी मिल रही है —
केंद्र सरकार: ₹78,000
राज्य सरकार: ₹30,000
इस डबल फायदे ने योजना को और भी आकर्षक बना दिया है।
बिजली नहीं, अब आमदनी
भरत जी कहते हैं कि उनके घर की औसतन खपत 300 यूनिट है, जबकि उनका सोलर सिस्टम 350 यूनिट बिजली पैदा करता है। हर महीने 50 यूनिट अतिरिक्त बिजली बेचने से उन्हें भुगतान मिल रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की — “सोलर अपनाइए, बिजली बिल से मुक्ति पाइए और कमाई भी कीजिए।”