
रायपुर
- राजधानी के नए एसएसपी आरिफ शेख ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है.
- नए एसएसपी के ऑफिस पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
- पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर नए एसएसपी का स्वागत किया.
- पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि शहर का एक बार समीक्षा किया जाएगा, और शहर की बेसिक समस्याएं ट्रैफिक रहती है.
- इसके अलावा एंटी सोशल एलिमेंट है (जुआ, सट्टा) उनके ऊपर फोकस रहेगा.
- एक बार अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी, फिर प्राथमिकताए तय होंगी.
- डीडी नगर में सराफा व्यापारी जशराज सोनी से हुई लूट पर कहा कि पूरा मामला क्या है इसकी समीक्षा केरंगे.
- दरअसल सोमवार रात को ही राज्य सरकार ने बड़ी सर्जरी की थी.
- जिसमें एसपी नीथू कमल का तबादला बालौदाबाजार कर दिया गया है और आरिफ शेख को रायपुर का नया एसएसपी बनाया गया.