देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
अब संजू बाबा लोगों को नशे की लत से निकालेंगे बाहर

दिल्ली
ड्रग्स की लत में गिरफ्तार होने के बाद अभिनेता संजय दत्त इससे कैसे बाहर निकले इसकी कहानी आज हर फैन जानता हैं. ड्रग्स के खिलाफ अपनी इस लड़ाई को संजय दत्त भी काफी अहम मानते हैं और हमेशा से इसपर खुलकर बात करते हैं. ऐसे में अब संजय दत्त एक नशा-विरोधी अभियान का समर्थन भी कर रहे हैं.
संजय दत्त ने रविवार को आध्यात्मिक नेता श्री श्विशंकर के ‘ड्रग फ्री इंडिया’ अभियान को समर्थन देने की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
संजय दत्त ने लिखा, “मैं हमेशा भारत से ड्रग की लत को खत्म करने के लिए कुछ करना चाहता था. ‘ड्रग फ्री इंडिया’ अभियान उसी की ओर एक कदम है. मेरे व्यक्तिगत अनुभवों के कारण, यह मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं हमारे देश के युवाओं की मदद करना चाहता हूं.”