खेलबड़ी खबरें

U19: प्रियम गर्ग का जलवा, शतक लगाकर टीम को जिताया, पिता बेचते थे दूध

(FOURTH EYE NEWS)अंडर 19 में कप्तान प्रियम गर्ग की 103 गेंद में 110 रन की कमाल पारी खेली. जिसकी बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 66 रनों से मात दी. चार देशों की एक दिवसीय श्रृंखला में भारत ने जीत से शुरूआत की।

https://www.instagram.com/p/BxEyljVHJwS/?utm_source=ig_web_copy_link

इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद भारत ने प्रियम की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 264 का स्कोर किया था। प्रियम के साथ ही ध्रुव जुरेल ने भी 65 और तिलक वर्मा ने 42 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के सामने भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. और महज 66 रन पर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ऑल आउट हो गई. गेंदबाजों में सुशांत मिश्रा अहम रहे जिन्होंने 48 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।

रवि बिश्नोई ने भी विरोधी टीम के दो विकेट चटकाए । वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिये कप्तान ब्रायस पार्सन्स 50 गेंद में 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। अब भारतीय अंडर-19 टीम का अगला मैच 5 जनवरी को जिम्बाब्वे से होने वाला है ।

इधर हम प्रयम गर्ग की बात जरूर करना चाहेंगे जिनकी जिंदगी आसान नहीं थी. उनके पापा दूध बेचते थे। लेकिन गर्ग ने कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। आईपीएल में भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेलते हुए 1 करोड़ 90 लाख रुपये की रकम में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। और जिस तरह की लय में प्रियम दिख रहे हैं, वो भारतीय अंडर-19 के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छे संकेत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button