अब अंधेरा नहीं, उजाले की ओर बढ़ता जशपुर!

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के ग्रामीण अंचलों को अंधेरे से निकालने के लिए 58 लाख रुपये की बड़ी सौगात दी है।
कांसाबेल ब्लॉक के 13 गांवों और उनकी आश्रित बस्तियों में अधूरे पड़े विद्युतीकरण कार्य अब पूरे किए जाएंगे। इन कार्यों में बिजली केबल बिछाना, पोल लगाना और अन्य आवश्यक तकनीकी काम शामिल हैं।
जिन गांवों को मिलेगा उजाला:
पूसरा, पोंगरो, कांसाबेल, बाँसबहार, चोगरीबहार, देवरी, दोकड़ा, सारूकछार, बटईकेला, नरियलडांड, फरसाजुड़वाईन, खूंटीटोली, बेलटोली — और इनके मजरा-टोले।
मुख्यमंत्री को जब ग्रामीणों की समस्या का पता चला, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग को निर्देश दिए और अब कार्य शुरू भी हो चुका है।
गांवों में अब आएगा बदलाव —
बच्चों की पढ़ाई होगी बेहतर
ग्रामीणों को सुरक्षा और सुविधा
सामाजिक-आर्थिक विकास को मिलेगा बल
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री साय का आभार जताते हुए कहा —
“अब हमारे गांवों में भी रोशनी आएगी, अब हम भी आगे बढ़ेंगे!”