
रायपुर। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए परिवहन और ट्रैफिक विभाग ने अनोखी पहल शुरू की है। अब वाहन मालिकों को RTO या ऑनलाइन झंझटों से जूझने की जरूरत नहीं — क्योंकि अब अधिकारियों ने सीधे सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है।
शहर के चौक-चौराहों पर लगाए जा रहे कैंपों में वाहन चालकों को HSRP की अनिवार्यता के बारे में बताया जा रहा है और वहीं पर उनका डेटा लेकर तुरंत ऑनलाइन नंबर प्लेट बुक भी की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि 40 लाख से ज्यादा वाहनों तक यह सुविधा बिना किसी परेशानी के पहुंचे। रायपुर में अब तक 350 से ज्यादा वाहन मालिकों की नंबर प्लेट ऑन द स्पॉट बुक की जा चुकी है।
फिलहाल तो जागरूकता और समझाइश का दौर चल रहा है, लेकिन विभाग ने साफ कर दिया है — आने वाले समय में जिन वाहनों पर HSRP नहीं मिलेगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तो अगर अब तक आपने HSRP नहीं लगवाई है, तो अगली बार जब सिग्नल पर कोई अधिकारी पास आए, तो समझिए — यह आपके वाहन की सुरक्षा के लिए है।