अब जल्द आएगा अपना ‘Indian Whatsapp’

नईदिल्ली, आज हमारे मोबाइल में व्हाट्सएप एक बेदह जरूरी टूल बन गया है, हमें जानकारी चाहिए, फोटो-वीडियो सेंड करना हो या फिर अपने दिनचर्या की बातें लोगों से शेयर करनी हो तो हम व्हाटसएप का ही यूज कर रहे हैं.
अब आपको ये जानकर खुशी होगी कि सोशल मीडिया के यूजर्स जल्द ही इंडियन व्हाट्सऐप (Indian Whatsapp)के जरिए लोगों से चैट करते दिखेंगे। इसे नेशलन इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स मिलकर डेवलप कर रही हैं। केंद्रीय सूचना और तकनीकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में इंडियन व्हाट्सऐप (Indian Whatsapp) बनाने का काम जारी है ।
जूम ऐप के विकल्प की खोज जारी
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप जूम को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में इसके विकल्प के लिए भी संचार के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां जुटी हैं ।
आरोग्य सेतु ऐप से डेटा लीक नहीं
उन्होंने आरोग्य सेतु से डेटा लीक जैसी आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। यह केवल लोगों को चेतावनी देने का काम करता है कि आपके नजदीक में कोई कोरोना पॉजिटिव है। आप बचकर रहें एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कोरोना वायरस का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु को लेकर ये जवाब दिया। ।
9.5 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड
देश में 9.5 करोड़ लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है। किसी का नाम इस ऐप में नहीं आता है। पूरा डेटा इसमें इनक्रिप्टेड फार्म में होता है। सामान्य डेटा 30 दिन में अपने आप खत्म हो जाता है। जबकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का डेटा 45 से 60 दिन में खत्म हो जाएगा।
लॉकडाउन में डाक विभाग ने पहुंचाया 700 टन दवा
उन्होंने कहा कि भारतीय डाक ने लॉकडाउन के दौरान 700 टन दवा देशभर में पहुंचाई है। इतना ही नहीं, दूर स्थित क्षेत्रों में आधार इनेबल पेमेंट के जरिए डाक विभाग ने 900 करोड़ रुपये लोगों को बाटे हैं। लाइफ सेविंग दवाईयों को पहुंचाने के लिए डाक विभाग को खास निर्देश दिया गया है।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।