छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मंत्रालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ समारोह, अधिकारियों ने देश की अखंडता के लिए लिया संकल्प

रायपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंत्रालय महानदी भवन में आज एक भव्य शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
शपथ लेते हुए सभी ने प्रण किया कि वे देशवासियों के बीच एकता और सुरक्षा का संदेश फैलाएंगे और अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहेंगे। उन्होंने यह शपथ सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और उनके योगदान की याद में ली।
समारोह में मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सचिव, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



